पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के हंसडीहा-गोड्डा मुख्य मार्ग सकरी फुलवार के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. घटना बीती रात्रि रविवार आठ बजे की है. घायलों की पहचान पोड़ैयाहाट मुख्य बाजार निवासी मणिकांत दत्ता (22 ), गोपी दत्ता घाट बांका निवासी (21 ), श्रवण दे (20 ) व सिद्धांत दा (26 वर्ष) शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुमका के चुटोनाथ से चारों युवक अलग-अलग दो मोटरसाइकिल से आ रहे थे. दोनों बाइकों पर दो-दो युवक सवार थे. अपने में मोटरसाइकिल को ओवरटेक करने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन की लाइट से एक मोटरसाइकिल सवार ने नियंत्रण खो दिया और आपस में दोनों मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी. इसमें दोनों बाइक सवार घटनास्थल पर गिर गये. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने सभी का स्वास्थ्य उपचार कर स्थिति को नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया. घटना में मणिकांत दत्ता को गंभीर चोट लगी है, जिसे गोड्डा सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया. इसके बाद सभी को सिर एवं शरीर में चोट आयी है. इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया था. क्षतिग्रस्त दोनों मोटरसाइकिल वाहन को कब्जे में लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें