गोड्डा. गोड्डा शहरी क्षेत्र में जलस्रोतों के सौंदर्यीकरण कराने की मुहिम शुरू हो गयी है. डीसी के निर्देश के बाद मापी की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. शनिवार की सुबह शहर के मूलर्स टैंक तालाब की मापी अंचल अमीन से करायी गयी है. इस दौरान अंचल निरीक्षक मुक्तेश्वर रजक, राजस्व उपनिरीक्षक पंकज कुमार, नप के एइ, जेइ समेत कर्मी आदि थे. जमीन की मापी कराये जाने के बाद जलस्रोतों की जमीन खाली करने का निर्देश गया है. मालूम हो कि पिछली दो बैठकों में डीसी अंजली यादव ने शहर के सभी जलस्रोतों की जमीन से अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया था. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित सीओ को इस बाबत आदेश दिया था. इसके आलोक में नगर परिषद व अंचल के अमीन के द्वारा मापी मरायी जा रही है. मूलर्स टैंक में मापी कराये जाने के बाद जिनके द्वारा भी सरकारी जमीन पर निर्माण कराया गया था. उसको ध्वस्त कराया जायेगा. मालूम हो कि मूलर्स टैंक पर सौदर्यीकरण का प्रस्ताव है. ऐसे में सरकारी जमीन को चिह्नित किया जा रहा है. ताकि सौंदर्यीकरण किया जा सके. इसके अलावा शहर के अन्य स्रोतों गोढ़ी तालाब, राजकचहरी, शिवपुर आदि तालाबों के चारों ओर भी सरकारी जमीन को चिह्नित करने का निर्देश प्राप्त है. इनका भी नक्शा मंगाकर मापी करायी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें