गोड्डा व महागामा नगर निकाय के लिए आज से वार्डों में शुरू होगा सर्वे, दिया गया प्रशिक्षण

गोड्डा में तीन बार व महागामा में पहली बार संपन्न होगा नगर निकाय का चुनाव

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:39 PM
an image

नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को शहर के नगर भवन में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. दोनों नगर निकाय चुनाव को लेकर अलग-अलग मास्टर ट्रेनर लगाये गये हैं. गोड्डा नगर निकाय के लिए मास्टर ट्रेनर आशीष कुमार को बनाया गया है, जबकि महागामा नगर निकाय चुनाव को लेकर महागामा सीओ खगेन महतो को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है. नगर भवन में दोनों नगर निकाय के बीएलओ को प्रत्येक वार्ड में डोर टू डोर बीसी वन व बीसी टू में जानकारी जुटाये जाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए बीएलओ को फार्मेट दे दिया गया है. उसी फार्मेट में बीएलओ को जानकारी उपलब्ध कराना है. इसके लिए प्रगणक व सुपरवाइजर की टीम को नगर भवन में ट्रेनिंग दी गयी, जो डोर टू डोर जाकर वार्डों में सर्वे का काम करेंगे. सर्वे में पिछड़ी जाति की गणना की जाएगी. इसके लिए प्रगणकों को दोनों नगर निकाय के वार्डों का वोटर लिस्ट प्रदान किया गया है. मिलान कर इस संबंध में रिकॉर्ड किया जाएगा. नगर प्रशासक आशीष कुमार ने कर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षित किया.

गोड्डा में अब तक तीन बार बन चुकी है नगर की सरकार

……………………..गोड्डा में हैं कुल 21 व महागामा में 17 वार्ड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version