गोड्डा जिले के तीन परीक्षा केंद्रों में रविवार को नीट यूजी 25 की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. डीसी जिशान कमर के सफल मॉनिटरिंग में नीट परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बॉयज (गोड्डा), पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय (गोड्डा) व पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय (महागामा) को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. तीनों परीक्षा केंद्रों में कुल 891 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे. इनमें 854 परीक्षार्थी शामिल हुए व 37 अनुपस्थित रहे. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी नयी दिल्ली की टीम की उपस्थिति में परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग, रजिस्ट्रेशन, बायोमेट्रिक उपस्थिति बनायी गयी. डीसी श्री कमर की ओर से कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी, उड़न दस्ता दल, मेडिकल टीम, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी. सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन कर नोडल ऑफिसर तथा सहायक नोडल पदाधिकारी इसपर नजर रख रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें