मंत्री व एसपी ने किया बलबड्डा थाना के नये भवन का उद्घाटन

नया भवन घोरीकित्ता में हुआ चालू, पुलिस को मिली जर्जर भवन से राहत

By SANJEET KUMAR | July 22, 2025 11:27 PM
an image

बलबड्डा थाना के पुलिसकर्मियों को वर्षों की दुर्दशा झेलने के बाद अब नया थाना भवन मिल गया है। मंगलवार को घोरीकित्ता में बने नए बलबड्डा थाना भवन का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार और महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया. अब से थाना का संचालन बलबड्डा के स्थान पर घोरीकित्ता स्थित नवनिर्मित भवन से शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार, वर्ष 1979 में बलबड्डा में भीषण डकैती की घटना के बाद ओपी की स्थापना हुई थी. कुछ वर्षों बाद यह थाना एक निजी भूमि पर बने जर्जर स्वास्थ्य विभाग के भवन में संचालित होने लगा, जहां हालात इतने खराब थे कि पुलिसकर्मियों को स्कूल भवन में कार्य करना पड़ता था. पुलिस कप्तान द्वारा निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण का निर्देश दिया गया, परंतु ज़मीन के कागज़ात उपलब्ध नहीं होने के कारण नया भवन बलबड्डा में नहीं बन सका. बाद में घोरीकित्ता में भूमि उपलब्ध होने पर वहां भवन का निर्माण कराया गया. उद्घाटन के दौरान मंत्री दीपिका सिंह ने कहा कि जो पुलिस दूसरों की सुरक्षा करती है, वह खुद असुरक्षित भवन में रह रही थी. अब सभी अधिकारी सुरक्षित वातावरण में कार्य कर सकेंगे. मौके पर बीडीओ अभिनव कुमार, बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी, मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर सहित कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version