गोड्डा. सदर प्रखंड सभागार में बीडीओ दयानंद जायसवाल की अध्यक्षता में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया. इस दौरान बीडीओ ने सबों को इस अवसर पर तंबाकू का नहीं प्रयोग के लिए शपथ दिलायी गयी. सबों को हाथ उठाकर शपथ लेने को कहा गया. इस दौरान प्रखंड के कई कर्मी मौजूद थे. कहा कि तंबाकू के प्रयोग से कैंसर भी होता है. ऐसे में बेवजह इसके प्रयोग से बचना चाहिए. वहीं दूसरी ओर 31 मई शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरगामा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया जहां पथरगामा अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहन पासवान की अगुवाई में अस्पताल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने तंबाकू का उपयोग नहीं करने व दूसरों को भी तंबाकू के सेवन से मुक्त कराए जाने की शपथ ली. इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ पासवान ने तंबाकू के दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए कहा कि तंबाकू का सेवन किसी भी रूप में करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. मौके पर मो मुजफ्फर, पंकज कुमार, चंद्रशेखर चौधरी आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. तंबाकू के दुष्परिणाम को लेकर किया जायेगा जागरूक : खालिद अंजुम महागामा. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर महागामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महागामा के स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलायी गयी. इस दौरान चिकित्सा प्रभारी खालिद अंजुम ने बताया कि तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शपथ दिलायी गयी है. बताया कि तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता को लेकर 26 जून तक विशेष अभियान क्षेत्र में चलाया जाएगा. इस दौरान लोगों को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाएगा. मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने सामूहिक रूप से तंबाकू या निकोटिन युक्त किसी भी उत्पाद का सेवन नहीं करने, तंबाकू से दूर रहकर न केवल स्वयं को बल्कि अपने परिवार मित्र और समाज को भी इसके घातक प्रभावों से बचाने का सतत् प्रयास करने, तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का शपथ लिया. वहीं प्रखंड कार्यालय सभागार में भी प्रमुख अफसाना बानो के नेतृत्व में प्रखंड व अंचल कर्मियों ने तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ लिया. इस दौरान बीडीओ,सीओ, चिकित्सा प्रभारी, बीपीआरओ तथा जेएसएलपीएस सदस्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें