पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय पोड़ैयाहाट में विधायक प्रदीप यादव द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान अधिप्राप्ति संबंधी समीक्षा और उत्पन्न समस्या पर बैठक की गयी. पोड़ैयाहाट प्रखंड में इस वर्ष तीन केंद्रों पसई पैक्स, कजरा पैक्स तथा गंगटा फासिया पैक्स में धान का क्रय किया जा रहा है. इन तीनों पैक्सों में कुल लक्ष्य 10,000 क्विंटल के विरुद्ध मात्र 300 क्विंटल ही धान का क्रय किया गया है, जो लक्ष्य का मात्र 3% है. विधायक द्वारा उपस्थित सभी पैक्स के अध्यक्षों को किसी भी परिस्थिति में कटौती नहीं करने हेतु सख्त लहजे में हिदायत दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें