कुमर्सी आदिवासी टोला में सरकारी आवास की कमी

कुल 120 घरों में 48 ग्रामीणों का ही पीएम आवास स्वीकृत

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 11:50 PM
an image

पथरगामा प्रखंड के महेशलिट्टी पंचायत अंतर्गत कुमर्सी आदिवासी टोला में सरकारी आवास की कमी नजर आती है. बता दें कि कुमर्सी आदिवासी टोला में लगभग 120 घर आदिवासी समुदाय के हैं जो फूस, खपरैल ताड़ की छावनी वाले मिट्टी के मकान में अपना जीवन गुजर बसर किया करते हैं. ग्रामीणों के मुताबिक कुमर्सी आदिवासी टोला में कुछ ही लोगों को पीएम आवास का लाभ मिला है हालांकि कुमर्सी के सभी टोलों की बात की जाय तो कुल 120 घरों में 48 ग्रामीणों का ही पीएम आवास स्वीकृत है, जिसमें 39 मकान पूर्ण हो चुके हैं और नौ स्वीकृत मकान निर्माणाधीन हैं. इधर अबुआ आवास योजना की बात करें, तो कुल 16 ग्रामीणों का अबुआ स्वीकृत हुआ है. इसमें 16 आवास का निर्माण कार्य आज भी लंबित पड़ा हुआ है.

वर्षों पूर्व मिला था इंदिरा आवास, वर्तमान में हो गया है जर्जर

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version