पथरगामा प्रखंड के महेशलिट्टी पंचायत अंतर्गत कुमर्सी आदिवासी टोला में सरकारी आवास की कमी नजर आती है. बता दें कि कुमर्सी आदिवासी टोला में लगभग 120 घर आदिवासी समुदाय के हैं जो फूस, खपरैल ताड़ की छावनी वाले मिट्टी के मकान में अपना जीवन गुजर बसर किया करते हैं. ग्रामीणों के मुताबिक कुमर्सी आदिवासी टोला में कुछ ही लोगों को पीएम आवास का लाभ मिला है हालांकि कुमर्सी के सभी टोलों की बात की जाय तो कुल 120 घरों में 48 ग्रामीणों का ही पीएम आवास स्वीकृत है, जिसमें 39 मकान पूर्ण हो चुके हैं और नौ स्वीकृत मकान निर्माणाधीन हैं. इधर अबुआ आवास योजना की बात करें, तो कुल 16 ग्रामीणों का अबुआ स्वीकृत हुआ है. इसमें 16 आवास का निर्माण कार्य आज भी लंबित पड़ा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें