अंचल निरीक्षक पर पंसस सदस्यों ने लगाया मनमानी का आरोप

ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार में पंचायत समिति की मासिक बैठक आयोजित

By SANJEET KUMAR | June 3, 2025 11:34 PM
an image

ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार कक्ष में पंचायत समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो ने किया. बैठक में बीडीओ विजय कुमार मंडल उपस्थित थे. बैठक की कार्यवाही प्रारंभ होते ही पूर्व के लिए गये निर्णय पर उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी अपनी बातों को गंभीरता पूर्वक रखा. जैसे ही पूर्व के लिए गये निर्णय पर चर्चा शुरू हुई कि सदन गहमागहमी होने लगी. उपस्थित सभी सदस्य काफी आक्रोशित हो उठे. चांदा पंचायत के समिति सदस्य कुर्बान अली कासमी व चपरी पंचायत के समिति सदस्य विनीत कुमार सहित अन्य अंचल निरीक्षक महेश कुमार मंडल पर आग बबूला होने लगे. कहा कहां का सिस्टम है कि पंचायत समिति सदस्य के बैठक में लिये गये निर्णय का अनुपालन नहीं होता है. दोनों ही सदस्यों ने कहा कि परासी हाट बाजार सहित चपरी के बजरंगबली सहित कई स्थानों पर अवैध कब्जा को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर पिछले बैठक में जोरदार मामला उठाया गया था. परंतु सीआई मंडल द्वारा मोटी रकम लेकर मामले को निष्पादन कर दबा दिया जाता है. इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इनके खिलाफ चाहे जितनी भी आंदोलन करनी पड़ेगी, कभी पीछे नहीं हटेंगे. इनकी मनमानी चरम सीमा पार कर गयी है. इन्हें सिर्फ रुपया चाहिए. इनकी कार्यशैली से एक-एक लोग परेशान हैं. चाहे जमीन संबंधी मामला हो या फिर अन्य कागजात बनानी हो, बगैर पैसा लिए यह कोई कार्य नहीं करते हैं. काफी लंबे समय से पदस्थापन के बाद हर हद के सीमा को पार कर चुके फोन करने के बाद भी कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया जाता है. उपस्थित सभी सदस्यों ने सीआई के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद करते हुए कार्यवाही की मांग करने लगे. कहा अगर कार्यवाही के साथ साथ इनका यहां से तबादला हो, अन्यथा उग्र आंदोलन का रूप ले सकता है. पूरे मामले में प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो ने बीडीओ श्री मंडल से कहा कि पूरे मामले पर संज्ञान ले अन्यथा कभी भी भयावह आंदोलन के लिए समिति सदस्य बाध्य होंगे. बीडीओ के आश्वाशन के बाद मामला शांत हुआ. इधर बैठक में उपस्थित पेयजल विभाग के जेई को खराब पड़े चापाकल को दुरुस्त करवाने की बात कही. मौके पर इंद्रजीत मंडल, सुषमा मरांडी,सुहानी सोरेन,उज्ज्वल पासवान सहित शाखा प्रबंधक अमित कुमार,सहायक अभियंता मरगूब अहमद,बेंजामिन हासदाक, पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा,हेमंत टुडू,निरंजन कुमार, अनूप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version