प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी. ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत संजीवनी आजीविका संसाधन केंद्र, धूनियांबांध में आजीविका पशु सखी के लिए तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी चार संकुल स्तरीय संघों के अंतर्गत विभिन्न ग्राम संगठनों की आजीविका पशु सखियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण का संचालन एफटीसी शमीम अख्तर (जेएसएलपीएस) एवं तकनीकी सहयोग संस्था प्रदान के राजेश कुमार द्वारा किया गया. प्रशिक्षण में बकरी, मुर्गी, बतख एवं सूकर में कृमिकरण और टीकाकरण की प्रक्रिया, समय-सारणी, सावधानियां, उपयोग होने वाली दवाओं एवं टीकों के नाम की जानकारी दी गयी. साथ ही बकरी शेड निर्माण, सफाई, हरे चारे की व्यवस्था, पशु प्रबंधन एवं किसान गोष्ठियों के संचालन की विधियां भी विस्तार से बतायी गयीं. व्यावहारिक सत्र के दौरान पशु सखियों को बकरी में कृमिकरण और टीकाकरण की विधि को प्रत्यक्ष रूप से दिखाया और सिखाया गया, जिससे सखियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ. यह प्रशिक्षण ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन के स्वास्थ्य एवं प्रबंधन के क्षेत्र में कार्यरत पशु सखियों के कौशल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम प्रकाश, एफटीसी शमीम अख्तर, कल्याणी कुमारी, प्रदान संस्था के राजेश कुमार सहित आजीविका समूह की महिलाएं उपस्थित थीं.
संबंधित खबर
और खबरें