हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर : पुलिस निरीक्षक

दुर्गा पूजा को लेकर पथरगामा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 11:59 PM
an image

पथरगामा थाना में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड प्रमुख अवधेश साह, बीडीओ अमल जी, पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी, थाना प्रभारी रामसूरत यादव समेत गणमान्य, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे. बैठक में दुर्गा पूजा व इस उपलक्ष्य पर लगने वाले मेले को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बीडीओ अमल जी ने त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये जाने की अपील की. कहा कि त्योहार पर विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसका ख्याल रखना है. पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी ने कहा कि हुड़दंगियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का कोई भ्रामक मैसेज व अफवाह फैलाने वाले पोस्ट करने पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी. पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. मेला के दौरान वाहनों को सावधानी पूर्वक सुरक्षित स्थान पर लगाये जाने की भी बात कही गयी. कहा कि ऐसा मामला सामने आता है कि मेला से किसी की बाइक चोरी हो गयी. इसके लिए वाहन स्वामी को स्वयं से सतर्क रहने को कहा गया. कहा कि नशेड़ियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि मेला कमेटी कम से कम 20 वॉलिंटियर रखें. कहा गया कि सीसीटीवी कैमरा भी पूजा सह मेला में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहायक साबित होगा. थाना प्रभारी रामसूरत यादव ने कहा कि किसी प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर अविलंब पुलिस प्रशासन को सूचित करना है, ताकि ससमय पुलिस प्रशासन समाधान कर सके. इस मौके पर राजद जिला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, भाजपा नेता निरंजन यादव, मुखिया कर्ण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ऋतिक राजा, निरंजन भुवानिया समेत अवर निरीक्षक वेदप्रकाश, नारद कुमार, अनिल यादव, रवि किस्कू आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version