पंडाल में बैरिकेडिंग करायें, अग्निशमन यंत्र व सुरक्षा का करें इंतजाम

दुर्गापूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पूजा कमेटी सदस्यों से चर्चा कर बोले थाना प्रभारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 11:15 PM
an image

ठाकुरगंगटी. थाना परिसर में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मेहरमा सर्किल के इंस्पेक्टर हरिकिशोर मंडल ने शिरकत की. क्षेत्र के अंतर्गत होनेवाली सभी दुर्गापूजा कमेटी के पदाधिकारियों के साथ गणमान्य लोगों ने भाग लिया. थाना प्रभारी श्री सिंह ने उपस्थित सभी दुर्गापूजा कमेटी सदस्यों से पूजा प्रारंभ से लेकर अंतिम पूजा तक होनेवाली कार्यक्रम की जानकारी बारी-बारी से ली. रूट चार्ट के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली. उन्होंने कहा की रूट चार्ट के अनुसार ही कोई कार्य होगा. इससे हटकर कोई भी कार्य पर पूर्णरूपेण प्रतिबंधित रहेगी. उन्होंने कहा कि पंडालों तक आवागमन को लेकर बैरिकेडिंग की व्यवस्था बनाये. ताकि बड़ी से लेकर छोटी वाहनों का प्रवेश मेला के बाद बंद रहे, जिससे की जाम से छुटकारा मिल सके. उन्होंने कहा कि आवागमन वाले रास्तों पर किसी भी तरह की शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी, जिससे की पीने वाले किसी प्रकार का कोई हुड़दंग न करें. उन्होंने पूजा समिति के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी मामले में पुलिस प्रशासन का सहयोग करे हर मामले में सूचित करें. इधर, सभी ने भी अपने-अपने स्तर से बातों को रखा. बैठक में मौजूद इंस्पेक्टर श्री मंडल ने कहा कि जो भी लाइसेंसधारी है. वह अपना कागजात के साथ अन्य प्रमाण-पत्र जमा करें. इसके अलावा पूजा पंडाल के निर्माण कार्य का प्रमाण देना अनिवार्य होगा. पंडाल में बिजली, अग्निशमन व वॉलेंटियर की व्यवस्था की जानकारी दें. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूजा होनी चाहिए. इस दौरान प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो, जयकिशोर महतो, जयकांत यादव, डब्लू कुमार यादव, गणौरी साह, मदन महतो, निक्कू झा, गोपाल यादव, मुनेश्वर प्रसाद मंडल, गोपाल यादव समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version