108 एम्बुलेंस सेवा तीन महीने से ठप, इमरजेंसी में लोग बेहाल

हनवारा व आसपास के लोगों को परेशानियों का करना पड़ा रहा सामना

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 11:31 PM
an image

हनवारा उपस्वास्थ्य केंद्र में 108 एम्बुलेंस सेवा की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा पिछले साल सितंबर में की गयी थी. 25 सितंबर 2024 को विभाग को आवेदन देकर स्थानीय लोगों ने इस सेवा की मांग की थी, ताकि क्षेत्र में इमरजेंसी स्थिति में लोगों को त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सके. इस सेवा का लाभ पहले 10 दिनों तक क्षेत्रवासियों को मिलता रहा, लेकिन उसके बाद से यह सेवा पूरी तरह से गायब है. अब तीन महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन 108 एम्बुलेंस सेवा के लिए हनवारा के लोग आज भी तरस रहे हैं. हनवारा उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा की मांग क्षेत्र के लोगों ने उस समय की थी. जब इलाके में एम्बुलेंस की गंभीर कमी महसूस हो रही थी. 25 सितंबर 2024 को स्थानीय निवासियों के आवेदन के बाद विभाग ने उपस्वास्थ्य केंद्र को एम्बुलेंस प्रदान किया और यह सेवा 10 दिनों तक क्षेत्र वासियों को एम्बुलेंस सेवा निरंतर उपलब्ध रही. लेकिन उसके बाद से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी कि सेवा अचानक क्यों बंद हो गयी, तीन महीनों से एम्बुलेंस लापता है. इस सेवा के लापता होने से हनवारा व आस पास के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों का कहना है कि वे गंभीर बीमारियों और दुर्घटनाओं के मामले में समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं ग्रामीणो का कहना है कि जल्द से जल्द एंबुलेंस उपलब्ध किया जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version