मेहरमा थाना क्षेत्र के पिरोजपुर भगैया मुख्य मार्ग के कुमरडोय के समीप छर्री से लदा बिना नंबर के ट्रैक्टर की चपेट में आने से कुमरडोय निवासी चंद्रदीप कुमार के चार वर्षीय पुत्र अर्णव कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक पिरोजपुर-भगैया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर को मिलने पर थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर थाना भेज दिया. वहीं जामस्थल पर मौजूद लोगों व परिजन से बात की. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिना नंबर का ट्रैक्टर तेज गति से भगैया से मेहरमा की ओर जा रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें