अवैध परिवहन की जांच को लेकर चेक पोस्ट पहुंचे थे सीओ, की गयी बदसलूकी

पोड़ैयाहाट अंचलाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ने हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग देर रात की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 11:13 PM
an image

बुधवार की रात्रि 12 बजे पोड़ैयाहाट अंचल अधिकारी फुलेश्वर मुर्मू द्वारा थाना क्षेत्र के हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग कमराडोल चेकपोस्ट पर अवैध तरीके से गिट्टी, चिप्स, कोयला आदि के किये जा रहे परिवहन को रोकने के उद्देश्य से औचक रूप से वाहनों के चालान आदि की जांच की जा रही थी. इसी दौरान सीओ के साथ वाहन मालिक व चालक द्वारा बदसलूकी की गयी. इतना ही नहीं हंगामा भी किया गया. सीओ श्री फुलेश्वर मुर्मू ने पोड़ैयाहाट थाना में वाहन मालिक प्रीतम सिंह व चालक कवाली दास के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री मुर्मू ने प्राथमिकी में लिखा है कि बुधवार की रात्रि 12 बजकर 30 मिनट में चिप्स लदे वाहन (बड़ा टेलर), जिसका वाहन संख्या-बीआर 51 जीए-1569 है, चालान जांच के लिए चेकपोस्ट पर रोका गया. उक्त वाहन के मालिक का नाम प्रीतम कुमार, पे-संतोष कुमार सिंह, सा-हरिपुर, थाना-बाराहाट, जिला-बांका व वाहन के चालक कवाली दास, पे-चुलकी दास, सा-मेधावाड़ी, थाना-कटोरिया, जिला-बांका वाहन को जांच हेतु रोकने के उपरांत वाहन चालक काली दास ने कहा कि मालिक को आने दो, देखते हैं कौन गाड़ी रोक लेगा.

सीओ से वाहन मालिक बोला, हिम्मत है तो गाड़ी थाना ले जाकर दिखाओ

वाहन मालिक प्रीतम सिंह द्वारा कहा गया कि आज के बाद यहां कोई भी पदाधिकारी वाहन जांच करने का प्रयास किया, तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे. इनके द्वारा जिस प्रकार से वाहन रोक कर चालक एवं उपचालकों को एकत्रित कर हंगामा किया जा रहा था, इससे महसूस होने लगा कि यह कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है. तदोपरांत मामले को बिगड़ता देख कहीं कोई बड़ी घटना घटित ना हो, इसलिए आरक्षी के सहयोग से चिप्स लदे वाहन संख्या बीआर 51 जीए-1569 एवं वाहन मालिक प्रीतम सिंह को पोड़ैयाहाट थाना लाया गया.

अवैध तरीके से चालान अवधि में दो बार परिवहन करके की जा रही थी राजस्व क्षति

झारखंड लघु खनिज नियमावली, 200 के नियम-54 के तहत लघु खनिजों के अनाधिकृत उत्खनन तथा परिवहन करने आरोप में तथा भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत वाहन मालिक, चालक खिलाफ कांड संख्या 151/24 दर्ज किया गया है. चालक व वाहन मालिक की गिरफ्तारी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version