बुधवार की रात्रि 12 बजे पोड़ैयाहाट अंचल अधिकारी फुलेश्वर मुर्मू द्वारा थाना क्षेत्र के हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग कमराडोल चेकपोस्ट पर अवैध तरीके से गिट्टी, चिप्स, कोयला आदि के किये जा रहे परिवहन को रोकने के उद्देश्य से औचक रूप से वाहनों के चालान आदि की जांच की जा रही थी. इसी दौरान सीओ के साथ वाहन मालिक व चालक द्वारा बदसलूकी की गयी. इतना ही नहीं हंगामा भी किया गया. सीओ श्री फुलेश्वर मुर्मू ने पोड़ैयाहाट थाना में वाहन मालिक प्रीतम सिंह व चालक कवाली दास के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री मुर्मू ने प्राथमिकी में लिखा है कि बुधवार की रात्रि 12 बजकर 30 मिनट में चिप्स लदे वाहन (बड़ा टेलर), जिसका वाहन संख्या-बीआर 51 जीए-1569 है, चालान जांच के लिए चेकपोस्ट पर रोका गया. उक्त वाहन के मालिक का नाम प्रीतम कुमार, पे-संतोष कुमार सिंह, सा-हरिपुर, थाना-बाराहाट, जिला-बांका व वाहन के चालक कवाली दास, पे-चुलकी दास, सा-मेधावाड़ी, थाना-कटोरिया, जिला-बांका वाहन को जांच हेतु रोकने के उपरांत वाहन चालक काली दास ने कहा कि मालिक को आने दो, देखते हैं कौन गाड़ी रोक लेगा.
संबंधित खबर
और खबरें