बकरीद को लेकर जिले के 149 स्थानों पर पांच सौ से अधिक जवानों की तैनाती
जिलेभर की पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, छह से आठ जून तक अलर्ट मोड में है पुलिस
बकरीद को लेकर जिलेभर की पुलिस अलर्ट मोड में है. शनिवार को बकरीद पर्व मनाया जाएगा. इसको लेकर शुक्रवार की शाम जिले भर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. बकरीद को लेकर जिले भर में 149 स्थानों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. कुल मिलाकर 500 से अधिक पुलिस जवानों को लगाया गया है. पर्व को लेकर नये पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने पूरे जिलेभर की पुलिस को छह जून से लेकर आठ जून तक अलर्ट मोड में रखा गया है. सबों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने को कहा गया है. साथ ही थानेदारों को लगातार पर्व के बाबत आसूचना संकलन करने को कहा गया है. पुलिस को हर हाल में सोशल मीडिया आदि पर भी नजर बनाये रखने को कहा गया है, ताकि किसी भी अफवाह को समय रहते खत्म किया जा सके. सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूरे जिले को दो जोन में बांटा गया है, जिसमें गोड्डा जोन का जिम्मा एसडीओ बैजनाथ उरांव व एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी को दिया गया हैं. वहीं महागामा का जिम्मा एसडीओ आलोक वरन केसरी व एसडीपीओ को संयुक्त रूप से दिया गया है. अस्पताल को भी 24 घंटे ड्यूटी में रखा गया है. इसके अलावा अग्निशमन विभाग को भी तैयार रहने को कहा गया है.
शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद मनाने की अपील
पर्व को लेकर गोड्डा नगर थाना व मुफस्सिल थाना की पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. नगर थाना की पुलिस ने गोड्डा शहर के पंदाहा, प्रेम टोला आदि स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें नगर थानेदार दिनेश महली के साथ कई पुलिस पदाधिकारी थे. वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बकरीद पर्व को लेकर अंचलाधिकारी ऋषिराज, पुलिस इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक एवं थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च शुक्रवार को निकाला. फ्लैग मार्च के दौरान मोटरसाइकिल एवं पैदल ही पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मी ने मिलकर मुफ्फसिल थाना के जमनी पहाड़पुर, रानीडीह, करमाटांड़, राजपुरा, सरौनी बाजार, कुर्मिचक सहित विभिन्न गांवों का भ्रमण कर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की.मेहरमा व बलबड्डा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने किया मार्च
मेहरमा में भी बकरीद को लेकर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर, बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी की अगुआई में फ्लैग मार्च व मोटरसाइकिल मार्च किया. इस दौरान मेहरमा व बलबड्डा थाना क्षेत्र के एसआइ, एएसआई व शस्त्र बल शामिल थे. पैदल व मोटरसाइकिल मार्च मेहरमा व बलबड्डा थाना से निकाला गया. लोगों को पुलिस ने रुककर ग्रामीणों को शांति व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. वहीं पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि अगर सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की गलत अफवाह का मैसेज आता है तो उसे दूसरे ग्रुप में सेंड न कर उसकी त्वरित जानकारी पुलिस को उपलब्ध करायें.
हनवारा के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने निकाला बाइक मार्च
बकरीद पर्व को लेकर हनवारा में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया. बाइक मार्च में हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम अगुआई कर रहे थे. फ्लैग मार्च की शुरुआत हनवारा से हुई, जो मुख्य चौक होते हुए पेट्रोल पंप तक निकाला गया. इसके साथ ही यह फ्लैग मार्च नरैनी, गढी, कोयला, परसा, रामकोल समेत हनवारा थाना क्षेत्र के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी किया गया. मार्च के दौरान थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने आम लोगों से संवाद करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ संदेश को सोशल मीडिया पर साझा न करें. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दिया कि अगर कोई व्यक्ति धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास करता है या सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.ठाकुरगंगटी में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद
शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व के समापन को लेकर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकला गया. फ्लैग मार्च थाना परिसर से होते हुए रुंजी, बसता, सिरसा मोड़, बुधवाचक, माल मंडरो, रहरबडिया, इंदरचक, हरिनकोल, पिपरजोरिया, इटवा, अमरपुर आदि गांवों में भ्रमण कर लोगों के बीच संदेश दिया गया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें. पुलिस प्रशासन का सहयोग करें..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है