क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. पीपरा पंचायत अंतर्गत हरला टोला में स्थित मंदिर एवं सभा भवन बारिश के पानी से जलमग्न हो गये हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया गया कि लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण मंदिर एवं सभा भवन के अंदर लगभग दो फीट तक पानी जमा हो गया है. इससे मंदिर में नियमित रूप से होने वाली पूजा-पाठ की गतिविधियां बाधित हो गयी हैं. ग्रामीण विकास कुमार व प्रदीप कुमार ने जानकारी दिया कि यदि सोमवार तक जलजमाव की स्थिति नहीं सुधरी तो श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा. फिलहाल मंदिर परिसर में जलजमाव की स्थिति यथावत बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील किया है कि जल्द से जल्द जलनिकासी की व्यवस्था करायी जाये, ताकि धार्मिक कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सकें.
संबंधित खबर
और खबरें