गोड्डा सदर अस्पताल, गोड्डा में बुधवार से 22 बेड वाले अत्याधुनिक आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) का संचालन शुरू कर दिया गया है. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा एवं डीएस डॉ. तारा शंकर झा ने अस्पताल पहुंचकर आईसीयू का निरीक्षण किया और उपलब्ध स्वास्थ्य उपकरणों की जानकारी ली. सिविल सर्जन डॉ. शर्मा ने बताया कि यह अब तक का सबसे आधुनिक और सुसज्जित आईसीयू है, जहां गरीब व जरूरतमंद परिवारों के मरीजों को पूरी तरह निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान की जाएगी. हार्ट अटैक, किडनी फेलियर और ब्रेन हेमरेज जैसे गंभीर मामलों में तत्काल प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की आकस्मिकता (कैजुअल्टी) को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि यदि मरीज की स्थिति अत्यधिक गंभीर होगी, तो प्राथमिक उपचार के बाद आवश्यकतानुसार उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा केंद्र में रेफर किया जाएगा. इस तरह जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों को तत्काल राहत देना अब संभव हो सकेगा.
संबंधित खबर
और खबरें