बेहतर सिंचाई सुविधा मिले, तो सुधरेगी किसानों की दशा

बेहतर सिंचाई सुविधा मिले, तो सुधरेगी किसानों की दशा

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2025 8:53 PM
an image

प्रखंड के अमजोरा पिरोजपुर पंचायत भवन में ””प्रभात खबर संवाद”” का आयोजन प्रतिनिधि, मेहरमा प्रखंड के अमजोरा पिरोजपुर पंचायत भवन में प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद का विषय था ””सिंचाई के लिए सरकार की ओर से पहल हो तो किसान हो जाएंगे मालामाल.”” इस विषय पर स्थानीय लोगों और किसानों ने अपनी बातें रखीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता अमजोरा पिरोजपुर पंचायत के मुखिया अनंतलाल यादव ने की. किसानों का कहना था कि प्रखंड क्षेत्र में बड़े किसानों के साथ-साथ सीमांत किसान भी बड़ी संख्या में हैं. हजारों एकड़ भूमि पर खेती होती है, लेकिन बेहतर तकनीकी जानकारी के बावजूद उन्हें घाटे का सामना करना पड़ता है. इसका मुख्य कारण सिंचाई प्रबंधन का अभाव है. किसानों ने कहा कि यदि सरकार की ओर से सिंचाई की समुचित व्यवस्था की जाये तो वे अपनी फसलों से मालामाल हो सकते हैं. क्षेत्र के किसान न केवल खरीफ और रबी, बल्कि सब्जी और मक्के की खेती भी बड़े पैमाने पर करते हैं. सब्जी की खेती से किसान लाखों रुपये की आमदनी कर लेते हैं. लेकिन जब सिंचाई की व्यवस्था प्रभावित होती है, तब वे हताश हो जाते हैं. लोगों का कहना है कि यदि सरकार सिंचाई की समस्या को गंभीरता से ले और मजबूत व्यवस्था करे, तो किसानों की स्थिति में बड़ा बदलाव आ सकता है. कार्यक्रम का संचालन मेहरमा प्रतिनिधि नवनीत कुमार कर रहे थे. क्या कहते हैं किसान यहां के किसान उन्नत तकनीकों का उपयोग करते हैं और अच्छी फसलें उगाते हैं. आमदनी भी होती है, लेकिन सिंचाई प्रबंधन की कमी के कारण समस्याएं आती हैं. कभी फसल बर्बाद हो जाती है, तो कभी मुनाफा घट जाता है. अनंतलाल यादव, मुखिया, अमजोरा पिरोजपुर हजारों एकड़ भूमि पर खेती होती है. बारिश के दिनों में धान, मक्का और सब्जी से अच्छा मुनाफा होता है. अगर डीप बोरिंग जैसी सिंचाई व्यवस्था कर दी जाए, तो किसान बेहतर स्थिति में होंगे. गौतम कुमार साह, किसान कई बार बारिश नहीं होने के कारण फसल उगाने में परेशानी होती है. अगर क्षेत्र में चेक डैम और डीप बोरिंग की सुविधा दी जाए तो किसानों को लाभ होगा. अजय साह, किसान सरकार बागवानी को बढ़ावा देती है, लेकिन सिंचाई की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. कई बार ज्ञापन दिये गये, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला है. शंकर साह, किसान इस क्षेत्र के किसानों को डीप बोरिंग पर सबसे अधिक भरोसा है. सिंचाई के साथ-साथ पशुपालन में भी यह मददगार होगी. प्रशासन को चाहिए कि वह डीप बोरिंग की सुविधा प्रदान करे. जगदीश साह, किसान इस क्षेत्र में नहर और चेक डैम की आवश्यकता है. पास की डोलिया नदी और अन्य बरसाती नदियों में चेक डैम बनाए जाएं, जिससे पानी संग्रह कर सिंचाई में उपयोग हो सके. पवन गुप्ता, किसान खेती में लगे रहने के कारण यहां के किसानों को बेरोजगारी की समस्या नहीं होती. मकई, मूंग और सब्जी की खेती कर बाजार में अच्छी कमाई करते हैं. अगर सिंचाई की बेहतर व्यवस्था हो तो उनका काम और आसान हो जाएगा. आसिनारायण महतो, किसान किसानों का प्रतिनिधिमंडल कई बार जिला प्रशासन से मिलकर सिंचाई की व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर चुका है. इनमें चेक डैम, कुआं और डीप बोरिंग की बात शामिल है. जरूरत है इसके क्रियान्वयन की. मो. अजमल, किसान बार-बार किसान सिंचाई की मांग सरकार और प्रशासन के सामने रखते हैं, लेकिन अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाता. अगर हर गांव में कम से कम दो से तीन डीप बोरिंग करा दिए जाएं, तो सिंचाई की समस्या खत्म हो जाएगी. संजय महतो, किसान

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version