साइबर अपराध से सतर्क रहने की जरूरत, छात्रों को बताया गया साइबर ठगी से बचाव का तरीका

प्रभात खबर की जनजागरूकता पहल, परसा कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By SANJEET KUMAR | July 14, 2025 11:28 PM
an image

साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रभात खबर की ओर से जनजागरूकता अभियान के तहत सोमवार को हनवारा स्थित परसा कॉलेज, परसा में छात्रों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. तुषारकांत ने की. उन्होंने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से जुड़े खतरों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज के समय में साइबर अपराधी नयी-नयी तरकीबों का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. इस दौरान छात्रों को ऑनलाइन ठगी से बचाव के तरीके बताये गये. प्राचार्य ने बताया कि साइबर अपराधी फोन कॉल, फर्जी लिंक, फिशिंग ईमेल या एप्स के माध्यम से आमजन को झांसे में लेते हैं और फिर उनके बैंक खातों से पैसे उड़ा लेते हैं. उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होता है जब लोग सतर्क न रहें और अनजान स्रोत से आए संदेशों पर विश्वास कर बैठें. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने व्यक्तिगत विवरण, बैंक खाता संख्या, ओटीपी या पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें. सतर्कता और जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे और उन्होंने भी इस पहल की सराहना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version