गोड्डा नगर थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सीओ ऋषिराज ने की. जबकि संचालन थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने किया. सीओ ऋषिराज ने सभी से अपील किया कि मुहर्रम के दौरान बिजली कटौती न हो और ताजिया एवं निशान की लंबाई कम रखी जाये. नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की और लाइसेंसधारियों को समय पर आवेदन जमा करने एवं निर्धारित रूट और समय का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम ने भी शांति, सद्भावना और भाईचारे के साथ मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने सरकारी गाइडलाइन के अनुसार निशान व ताजिया की ऊंचाई पर सख्त पालन पर जोर दिया. इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक ने कहा कि पर्व का अर्थ अमन-चैन है, इसलिए सभी समुदायों को मिलकर शांति बनाए रखना होगा. जुलूस के दौरान बड़ी गाड़ियों की नो एंट्री रहेगी और नशे में जुलूस में शामिल होने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में शांति समिति के सदस्य, सभी मुहर्रम अखाड़ा और इमामबाड़ा के लाइसेंसधारी व मोजावेर भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें