बिजली पोल के टूटे मलिया बदले जाने से ग्रामीणों ने ली राहत

बाराबांध उपस्वास्थ्य केंद्र के पास हाईटेंशन तार की खतरे से सुरक्षा बनी

By SANJEET KUMAR | July 21, 2025 11:31 PM
an image

पथरगामा प्रखंड के बाराबांध उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप लोहे के बिजली पोल से गुजरने वाले 33,000 वोल्ट के हाईटेंशन वायर में टूटे हुए चीनी मिट्टी के मलिया को बिजली विभाग ने सोमवार को बदल दिया है. इससे पहले प्रभात खबर में इस पोल के टूटे मलिया की खबर प्रकाशित हुई थी, जिसके बाद विभाग ने मिस्त्री भेजकर तुरंत मरम्मत की. ग्रामीण रामकुमार महतो, मदन महतो, प्रेमचंद महतो, विश्वनाथ महतो सहित अन्य ने बताया कि एक मलिया टूटने के कारण हाईटेंशन तार बिजली पोल से संपर्क कर रहा था, जिससे बिजली की चपेट में आने का खतरा बना हुआ था. खेतों में पानी भरे होने के कारण किसान अपने कृषि कार्य करने से डर रहे थे और पशुपालक भी मवेशी चराने में सावधानी बरत रहे थे. अब मलिया बदलने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और दुर्घटना की आशंका खत्म हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version