पथरगामा प्रखंड के बाराबांध उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप लोहे के बिजली पोल से गुजरने वाले 33,000 वोल्ट के हाईटेंशन वायर में टूटे हुए चीनी मिट्टी के मलिया को बिजली विभाग ने सोमवार को बदल दिया है. इससे पहले प्रभात खबर में इस पोल के टूटे मलिया की खबर प्रकाशित हुई थी, जिसके बाद विभाग ने मिस्त्री भेजकर तुरंत मरम्मत की. ग्रामीण रामकुमार महतो, मदन महतो, प्रेमचंद महतो, विश्वनाथ महतो सहित अन्य ने बताया कि एक मलिया टूटने के कारण हाईटेंशन तार बिजली पोल से संपर्क कर रहा था, जिससे बिजली की चपेट में आने का खतरा बना हुआ था. खेतों में पानी भरे होने के कारण किसान अपने कृषि कार्य करने से डर रहे थे और पशुपालक भी मवेशी चराने में सावधानी बरत रहे थे. अब मलिया बदलने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और दुर्घटना की आशंका खत्म हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें