विद्यालय के पास तंबाकू बिक्री पर चला प्रशासन का डंडा

डीएवी स्कूल ऊर्जानगर के आसपास दुकानों पर सीओ के नेतृत्व में छापेमारी, तंबाकू उत्पाद जब्त

By SANJEET KUMAR | July 17, 2025 12:01 AM
an image

तंबाकू विरोधी अभियान के तहत डीएवी स्कूल ऊर्जानगर के चारदीवारी से सटे चाय-पान की दुकानों पर देर शाम छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व सीओ डॉ. खगेन महतो ने किया. उनके साथ महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह और स्थानीय पुलिस बल की टीम भी मौजूद रही. छापेमारी के दौरान प्रशासन की टीम ने ऊर्जानगर स्टेडियम और शिव मंदिर चौक के आसपास स्थित दुकानों की गहन जांच की. इस दौरान कई दुकानों से पुड़िया, सिगरेट, गुटखा एवं अन्य तंबाकू उत्पाद जब्त किये गये. सीओ डॉ. खगेन महतो ने बताया कि विद्यालय परिसर के आसपास स्थित इन दुकानों पर स्कूली छात्रों की आवाजाही होती है और यहां खुलेआम तंबाकू उत्पादों की बिक्री की जा रही थी. यह किशोरों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है और कानून का स्पष्ट उल्लंघन भी. उन्होंने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि विद्यालय के 100 गज की परिधि में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित है. यदि भविष्य में दोबारा ऐसी बिक्री पायी गयी तो संबंधित दुकानदारों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य से न हो खिलवाड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version