तंबाकू विरोधी अभियान के तहत डीएवी स्कूल ऊर्जानगर के चारदीवारी से सटे चाय-पान की दुकानों पर देर शाम छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व सीओ डॉ. खगेन महतो ने किया. उनके साथ महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह और स्थानीय पुलिस बल की टीम भी मौजूद रही. छापेमारी के दौरान प्रशासन की टीम ने ऊर्जानगर स्टेडियम और शिव मंदिर चौक के आसपास स्थित दुकानों की गहन जांच की. इस दौरान कई दुकानों से पुड़िया, सिगरेट, गुटखा एवं अन्य तंबाकू उत्पाद जब्त किये गये. सीओ डॉ. खगेन महतो ने बताया कि विद्यालय परिसर के आसपास स्थित इन दुकानों पर स्कूली छात्रों की आवाजाही होती है और यहां खुलेआम तंबाकू उत्पादों की बिक्री की जा रही थी. यह किशोरों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है और कानून का स्पष्ट उल्लंघन भी. उन्होंने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि विद्यालय के 100 गज की परिधि में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित है. यदि भविष्य में दोबारा ऐसी बिक्री पायी गयी तो संबंधित दुकानदारों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें