एनडीसी सहित बसंतराय व पथरगामा बीडीओ ने की कार्रवाई पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश रसूखदार व बालू कारोबारी डंप करा रहे थे बालू प्रतिनिधि,गोड्डा बसंतराय के सनौर बालू घाट पर देर रात फिर से छापेमारी की गयी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. प्रशासन की टीम ने इस छापेमारी के दौरान घाट पर डंप किये गये 200 से अधिक ट्रैक्टर बालू जब्त किये और बसंतराय थाना पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही, जिला खनन विभाग को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा गया है. यह छापेमारी डीसी के निर्देश पर की गयी, जिसमें एनडीसी श्रवण राम, बसंतराय के बीडीओ श्रीमान मरांडी, पथरगामा बीडीओ नीतेश गौतम, जिला खनन विभाग, डीटीओ विभाग और बसंतराय पुलिस शामिल थी. बताया जा रहा है कि सनौर बालू घाट से रोजाना बड़ी मात्रा में अवैध रूप से बालू उठाव किया जा रहा था. भारी वाहनों के जरिये बालू की तस्करी की जा रही थी, जिसमें कई प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है. यह गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था, जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिली. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयी और मौके से भारी मात्रा में डंप बालू बरामद किया गया. जिला खनन विभाग को इस पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार, इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की सूचना है. कैटेगरी वन में आता है बसंतराय का सनौर बालू घाट सनौर बालू घाट कैटेगरी वन में शामिल है, जहां केवल दिन में और पंचायत स्तर पर ही बालू उठाव की अनुमति है. इसके बावजूद यहां बड़े-बड़े रसूखदार बालू कारोबारियों की नजरें टिकी हुई हैं. पहले भी इसी घाट से रात के अंधेरे में हाइवा के जरिए बालू उठाया जा रहा था, जिसे रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की थी. कुछ समय पहले भी डीसी के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी की थी, जिसमें एक बालू कारोबारी अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया था. उस कार्रवाई के बाद कुछ दिनों तक अवैध कारोबार बंद रहा, लेकिन अब फिर से यह गोरखधंधा शुरू हो गया है. यही कारण है कि प्रशासन को दोबारा कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी. सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी मात्रा में बालू डंप हो जाता है, लेकिन कार्रवाई अज्ञात लोगों के खिलाफ होती है. यह जिला प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े करता है. अब देखना होगा कि इस बार भी की गयी छापेमारी से अवैध बालू कारोबार पर रोक लग पाती है या फिर यह खेल जारी रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें