भारी बारिश से सड़कों पर जल जमाव, जनजीवन प्रभावित

सड़कों, खेत-खलिहानों, तालाबों, बांधों के साथ-साथ लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है. लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2025 7:30 PM
an image

घरों में घुस गया है बारिश का पानी, प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट

जिले में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. शहर से लेकर गांव तक कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सड़कों, खेत-खलिहानों, तालाबों, बांधों के साथ-साथ लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है. लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं. पिछले दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से कई इलाकों की सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. शुक्रवार की रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश शनिवार सुबह 9 बजे तक जारी रही. नालियों के जाम होने के कारण कई सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे दोपहिया और तिपहिया वाहन चालकों को खासा दिक्कत हो रही है. बारिश के चलते जहां एक ओर धान की रोपाई का कार्य प्रारंभ हुआ है. वहीं अत्यधिक जलभराव के कारण रोपाई की गति धीमी हो गयी है. खेतों में आवश्यकता से अधिक पानी भर जाने के कारण धान के अलावा अन्य फसलें भी बर्बाद हो रही हैं. कझिया और हरना सहित जिले की प्रमुख नदियां उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है और हालात पर नजर बनाए रखने की बात कही है.

छह अगस्त से मेघ गर्जन के साथ होगी बारिश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version