धपरा स्थित मिल्लत प्लस टू उच्च विद्यालय जलजमाव से बेहाल, शिक्षण व्यवस्था प्रभावित

बारिश के पानी से परिसर बना तालाब, छात्र-छात्राएं बैरंग लौटने को मजबूर

By SANJEET KUMAR | July 29, 2025 11:10 PM
an image

बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के धपरा गांव स्थित मिल्लत प्लस टू उच्च विद्यालय पिछले एक सप्ताह से लगातार जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. स्कूल परिसर में बारिश का पानी भर जाने के कारण न केवल पठन-पाठन बाधित हो रहा है, बल्कि बच्चों की उपस्थिति पर भी सीधा असर पड़ा है. विद्यालय परिसर तालाब में तब्दील हो चुका है. जमी हुई बारिश के पानी में जंगली घास उग आयी है, जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है. बच्चों को गंदे पानी के बीच से होकर कक्षाओं तक पहुंचना पड़ रहा है. वहीं परिसर में लगे हैंडपंप से पीने लायक पानी भी उपलब्ध नहीं है, जिससे छात्र-छात्राओं को मजबूरन दूषित पानी पीना पड़ता है. जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर वर्ष यही स्थिति उत्पन्न होती है. विद्यालय में पर्याप्त भवन और चहारदीवारी का अभाव है, जिससे आवारा पशुओं का परिसर में आना-जाना लगा रहता है और शैक्षणिक माहौल भी प्रभावित होता है. सहायक शिक्षक मोहम्मद इम्तियाज ने बताया कि विद्यालय वर्षों से मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है, बावजूद इसके यहां के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. विद्यालय मुख्य सड़क से कटा हुआ है और अब तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. बरसात में कीचड़ भरे कच्चे रास्तों से गिरते-पड़ते छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को विद्यालय आना पड़ता है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल न किए जाने से छात्रों का भविष्य संकट में है. ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्यालय में शीघ्र जलनिकासी, चहारदीवारी, शुद्ध पेयजल और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें.

कहते हैं प्रधानाध्यापक

-अशफाक खालिद, प्रधानाध्यापकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version