बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के धपरा गांव स्थित मिल्लत प्लस टू उच्च विद्यालय पिछले एक सप्ताह से लगातार जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. स्कूल परिसर में बारिश का पानी भर जाने के कारण न केवल पठन-पाठन बाधित हो रहा है, बल्कि बच्चों की उपस्थिति पर भी सीधा असर पड़ा है. विद्यालय परिसर तालाब में तब्दील हो चुका है. जमी हुई बारिश के पानी में जंगली घास उग आयी है, जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है. बच्चों को गंदे पानी के बीच से होकर कक्षाओं तक पहुंचना पड़ रहा है. वहीं परिसर में लगे हैंडपंप से पीने लायक पानी भी उपलब्ध नहीं है, जिससे छात्र-छात्राओं को मजबूरन दूषित पानी पीना पड़ता है. जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर वर्ष यही स्थिति उत्पन्न होती है. विद्यालय में पर्याप्त भवन और चहारदीवारी का अभाव है, जिससे आवारा पशुओं का परिसर में आना-जाना लगा रहता है और शैक्षणिक माहौल भी प्रभावित होता है. सहायक शिक्षक मोहम्मद इम्तियाज ने बताया कि विद्यालय वर्षों से मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है, बावजूद इसके यहां के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. विद्यालय मुख्य सड़क से कटा हुआ है और अब तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. बरसात में कीचड़ भरे कच्चे रास्तों से गिरते-पड़ते छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को विद्यालय आना पड़ता है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल न किए जाने से छात्रों का भविष्य संकट में है. ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्यालय में शीघ्र जलनिकासी, चहारदीवारी, शुद्ध पेयजल और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें.
संबंधित खबर
और खबरें