11 हजार हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हादसा हुआ है. हादसे में बसंतराय के रेशंबा गांव निवासी गनौरी साह की जान बाल-बाल बच गयी है. गनौरी साह का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया है. जानकारी के अनुसार गनौरी साह किसी दूसरे की छत पर काम करने गया था. उसी छत से सटे 11 हजार का हाइटेंशन तार गुजरा हुआ था, जिसमें हाइवोल्टेज करंट प्रवाहित हो रहा था. इसी दौरान गनौरी साह तार की चपेट में आ गया, जिससे गनौरी का गला व सिर बुरी तरह झुलस गया. करंट लगने के बाद गनौरी काफी दूर फेंका गया. अगर ऐसा नहीं होता तो गनौरी की जान चली जाती. करंट लगने के बाद गनौरी के गांव के कई लोग सदर अस्पताल पहुंच गये थे. समय पर घायल गनौरी का उपचार किया गया, तो बड़ी घटना घट सकती थी. हालांकि प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए बाहर रेफर कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें