ऑटो पलटने से वृद्ध की मौत, दो महिलाएं घायल

बलबड्डा थाना क्षेत्र के अमौर डोय मुख्य मार्ग के बीच सड़क दुर्घटना

By SANJEET KUMAR | April 30, 2025 11:31 PM
an image

बलबड्डा थाना क्षेत्र के अमौर डोय मुख्य मार्ग के बीच ऑटो पलटने से वृद्ध की मौत हो गयी, जबकी दो अधेड़ महिलाएं घायल हो गयी. मृतक की पहचान बलबड्डा थाना क्षेत्र निवासी औंकार मंडल (60 वर्ष) व घायल महिला बलबड्डा थाना के मुर्गियाचक निवासी माला देवी (45 वर्ष) व मिनती देवी (40 वर्ष) के रुप में हुई है. घटना के बारे में ऑटो पर सवार व्यक्ति मुर्गियाचक निवासी शंकर मंडल ने बताया कि सभी गांव से बलबड्डा थाना जा रहे थे. इसी बीच औंकार मंडल भी अमौर में उतरने की बात कहकर गाड़ी पर बैठ गया. इसी बीच डोय से अमौर के बीच तेज गति से आ रही ऑटो ने ठोकर मार दिया, जिससे गाड़ी पलटी मार दिया. ऑटो को पलटते देख काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये और सभी को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑन ड्यूटी मौजूद डॉ अजय तिवारी ने ओंकार मंडल को मृत घोषित कर दिया. वहीं मिनती देवी को अत्यधिक चोट होने के कारण बेहतर इलाज के लिए गोड्डा रेफर कर दिया. दूसरी घायल महिला का चिकित्सक की देखरेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही इलाज किया जा रहा है.

क्या कहते हैं एएसआई

शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. ऑटो चालक अपनी गाड़ी को उठाकर फरार हो गया है. ऑटो किस गांव का है, पता चल गया है. मृतक परिजन के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

– नंदकिशोर सिंह, एएसआइ बलबड्डा.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version