बोआरीजोर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक घायल

दुखद. मोटरसाइकिल पर चालक के पीछे बैठे युवक ने नहीं पहनी थी हेलमेट

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 11:14 PM
an image

बोआरीजोर थाना अंतर्गत ललमटिया से बोआरीजोर मुख्य मार्ग के तलवारिया गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार अरुण ठाकुर (38 वर्ष) पिता बद्री ठाकुर ग्राम उधवा साहिबगंज निवासी की मौत हो गयी है. इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक विजय ठाकुर ग्राम करणपुरा साहिबगंज निवासी घायल हो गया. घायल युवक हेलमेट पहने हुए था, जिससे उसकी जान बच गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृत युवक मोटरसाइकिल में चालक के पीछे बैठा हुआ था. अचानक मोड़ के पास ट्रैक्टर के घूमने के दौरान मोटरसाइकिल सवार चपेट में आ गया, जिसमें घटनास्थल पर ही अरुण की मौत गयी है. चालक के हेलमेट पहनने के कारण हल्की चोट लगी है. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल से दोनों को स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के लिए भेजवाया. चिकित्सक द्वारा अरुण को मृत घोषित किया गया एवं घायल को प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया. चिकित्सक सुनील कुमार ने बताया कि घायल खतरे से बाहर है. पंचायत के मुखिया मनोज मरांडी ने घायल को अस्पताल भेजने में काफी सहयोग किया गया.ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

सड़क दुर्घटना में मौत की चौथी घटना

जिले में सड़क दुर्घटना में मौत की यह चौथी घटना है. शुक्रवार को फिर एक बोआरीजोर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक की जान चली गयी. इसके पहले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में कुल तीन की मौत हो गयी है. इसके पहले गोड्डा जिला मुख्यालय में एक पोड़ेयाहाट में मौत हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version