बोआरीजोर थाना अंतर्गत ललमटिया से बोआरीजोर मुख्य मार्ग के तलवारिया गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार अरुण ठाकुर (38 वर्ष) पिता बद्री ठाकुर ग्राम उधवा साहिबगंज निवासी की मौत हो गयी है. इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक विजय ठाकुर ग्राम करणपुरा साहिबगंज निवासी घायल हो गया. घायल युवक हेलमेट पहने हुए था, जिससे उसकी जान बच गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृत युवक मोटरसाइकिल में चालक के पीछे बैठा हुआ था. अचानक मोड़ के पास ट्रैक्टर के घूमने के दौरान मोटरसाइकिल सवार चपेट में आ गया, जिसमें घटनास्थल पर ही अरुण की मौत गयी है. चालक के हेलमेट पहनने के कारण हल्की चोट लगी है. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल से दोनों को स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के लिए भेजवाया. चिकित्सक द्वारा अरुण को मृत घोषित किया गया एवं घायल को प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया. चिकित्सक सुनील कुमार ने बताया कि घायल खतरे से बाहर है. पंचायत के मुखिया मनोज मरांडी ने घायल को अस्पताल भेजने में काफी सहयोग किया गया.ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस
संबंधित खबर
और खबरें