गोड्डा जिले में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं. भारी संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारियों को जिले के कुल 155 स्थानों पर तैनाती की गयी हैं. सबों को प्रतिनियुक्ति स्थल पर रहने को कहा गया हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्र को संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करते हुए पुलिस ने प्रतिनियुक्ति की है. हर हाल में पुलिस पदाधिकारियों को अपने स्थान पर बने रहने को कहा गया है. गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र के वरीय प्रभारी एसडीओ बैजनाथ उरांव व एसडीपीओ अशोक रविदास को बनाया गया है. वहीं महागामा में एसडीओ व एसडीपीओ अपने अनुमंडल के वरीय प्रभार में रहेंगे. किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर पुलिस द्वारा रैपिड फोर्स को तैनात रखा गया है. इसके अलावा पूरे जिले में पूजा पंडाल के समीप भी गश्ती वाहन को गश्त करने को कहा गया है. गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में कुल 22 स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं. साथ ही रेग्यूलर गश्त करने को कहा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें