पथरगामा थाना क्षेत्र के रजौन मोड़ स्थित सरकारी शराब की दुकान में शनिवार की रात्रि अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. सात की संख्या में आये अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर शराब की पेटियां, नकद राशि समेत बाइक लेकर चंपत हो गये. अपराधियों ने शराब दुकान के गार्ड लक्ष्मण पंजियारा व उपेंद्र राय का दोनों हाथ बांध दिया व दरवाजा का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने लगभग 82330 रुपये मूल्य की शराब, 72 हजार रुपये नकद व एक बाइक लूट ली. घटना की जानकारी देते हुए शराब दुकान के गार्ड लक्ष्मण पंजियारा ने बताया कि घटना रात्रि लगभग 12.30 बजे की है. दोनों गार्ड दुकान के अंदर सोये हुए थे. तभी कुछ लोगों के चहलकदमी की आवाज हुई. गार्ड ने बताया कि जैसे ही जाकर देखा, तो कुछ लोग दुकान के अंदर घुसे हुए थे. बताया कि जब पूछताछ करने पर अपराधियों ने दोनों गार्ड को हथियार का भय दिखाकर मारपीट किया व रस्सी से हाथ बांध दिया. इसके बाद अपराधियों ने दुकान के दरवाजे का ताला तोड़कर शराब की पेटी व काउंटर से पैसा निकालकर कब्जे में ले लिया. जाते-जाते गार्ड की बाइक को भी अपराधी ले भागे. शराब दुकान के कर्मी शंकर कुमार ने बताया कि 10:00 बजे रात्रि के बाद कर्मी घर चले जाते हैं. 10:00 बजे रात्रि से लेकर 6:00 बजे सुबह तक गार्ड देखभाल करते हैं. सीसीटीवी कैमरे के बारे में बताया कि अपराधियों ने अंदर का सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. दुकान के संचालक मनीष मिश्रा ने बताया कि दुकान से अलग-अलग ब्रांड की आठ पेटी शराब, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 82330 रुपये के करीब है. इसके साथ ही काउंटर से 72 हजार नकद व एक बाइक भी अपराधी लेकर चलते बने. संचालक ने बताया कि घटना को लेकर लिखित आवेदन उत्पाद विभाग को दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर उत्पाद निरीक्षक निलेश कुमार सिन्हा की अगुआई में उत्पाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व जांच पड़ताल शुरू कर दिया. इधर मामले को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. जानकारी होने पर जिलेभर के शराब दुकानों के सिंडिकेट सदस्यों ने भी मामले की जानकारी ली.
संबंधित खबर
और खबरें