ललमटिया थाना क्षेत्र के लोहंडिया बस्ती से सटे गांव में 17 साल की नाबालिग प्रीति हांसदा का शव फंदे से लटका मिला है. शव को सुबह पेड़ से लटका हुआ पाया गया. मृतका अपने ही दुपट्टे को फंदा बनाकर पेड़ से लटक गयी थी. शव रविवार को फंदे से नीचे उतारा गया और पोस्टमॉर्टम कराये जाने के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबलिग अपने मामा के यहां लौहंडिया बस्ती में रहती थी, लेकिन वह साहेबगंज की मंडरो की रहने वाली है. मामा के यहां रहकर दसवीं क्लास में पढ़ती थी. घर से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से नाबालिग की लाश को पुलिस ने बरामद किया है. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद किया. पुलिस के अनुसार मामले की जानकारी ली जा रही है. यूडी केस दर्ज किया गया है. मामले की जानकारी ली जा रही है.
दो दिनों में खुदकुशी के तीन मामले दर्ज
संबंधित खबर
और खबरें