हनवारा में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम कुंदन कुमार पासी व मो राशिद है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि एक आरोपी बिहार का रहने वाला है, वह अब तक पकड़ा नहीं गया है. पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने में जुटी हुई है. पुलिस द्वारा हनवारा में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में हनवारा थाना कांड संख्या 63/24 के तहत सामूहिक दुष्कर्म करने व पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. मालूम हो कि हनवारा में कार्तिक मेला देखने गयी किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इसमें शामिल दो आरोपियों को जेल भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें