प्रेम प्रसंग में बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास की हत्या कर साक्ष्य सोकपिट में शव डाला
मेहरमा थाना के बरारी गांव में चौंकाने वाली घटना, प्रेम संबंध में रोड़ा बनी सास को रास्ते से हटाया
By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 11:54 PM
मेहरमा थाना क्षेत्र के बरारी गांव में पुलिस ने शौचालय की टंकी से 70 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है. पुलिस ने शनिवार की देर रात करीब 11 बजे शव को बरामद करने के बाद चौंकने वाले मामला का खुलासा किया है. घटना में महिला की हत्या में खुद उसकी बहू का हाथ बताया गया है. अपने प्रेमी की मदद से हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया. घटना की जानकारी थाना प्रभारी नीतीश अश्वनी ने दी है. घटना को लेकर मामला दर्ज करते हुए महिला नाजिया शेहर व प्रेमी मो रूमी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.
क्या है मामला :
पोते ने खोला राज, मां को बताया हत्यारोपी :
इधर इस बात को लेकर मो आजम के पुत्र आमिर रजा को इस बात की भनक थी कि उसकी दादी की हत्या कर दी गयी है. उसकी मां ने बच्चे को इस बात का भय दिया कि अगर वह अपना मुंह खोला, तो उसका भी हश्र दादी की तरह कर दिया जायेगा. भय की वजह से वह तीन-चार दिनों से मुंह बंद रखा था. मगर अपने पिता को सही-सही सब कुछ बता दिया. उसने पिता को बताया कि उसकी दादी की हत्या कर शौचालय के नजदीक बने सोकपिट में डाल दिया गया है. पिता के कहने पर आमिर रजा ने ग्राम प्रधान व गांव के चौकीदार को इस बात की सूचना दी. इसके बाद मामला थाना पहुंचा व बीती रात करीब 11 बजे पुलिस सोकपिट खोदकर शव को बरामद कर लिया. निशानदेही पर शव को बरामद करने के बाद उसकी पहचान नूरजहां के रूप में की गयी. घटना को लेकर थाना प्रभारी के साथ एसआइ विधानचंद्र पटेल, एएसआइ खालिद अहमद खान व पुलिस बल ने पहुंचकर पोस्टमॉर्टम लिए भेजा गया. थाना प्रभारी श्री अश्वनी ने पूरे मामले की जानकारी पुत्र व पोते के मुंह से सुनकर कलम बंद किया. मृतक के पुत्र ने पत्नी नाजिया शेहर व प्रेमी मो रूमी की संलिप्तता बताये जाने के बाद मामला दर्ज कर लिया.
मां की हत्या की जानकारी मिलते ही गांव पहुंचा पुत्र, पत्नी हुई फरार :
-नीतीश अश्विनी, थाना प्रभारी, मेहरमाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .