लगातार बारिश के कारण बीज सड़ने की आशंका से किसान चिंतित

भदई सब्जियों की बुआई भी ठप, कृषि विभाग ने ऊपरी खेत चुनने की दी सलाह

By SANJEET KUMAR | July 4, 2025 11:20 PM
feature

मानसून शुरू होते ही लगातार हो रही बारिश से खरीफ फसल की खेती करने वाले कृषकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. कस्तूरी के किसान जयदेव सिंह, दशरथ सिंह, बबलू किस्कू ने बताया कि धान बीज की बुआई रोहिणी नक्षत्र व हाइब्रिड बीज की बुआई मृगशिरा व आद्रा नक्षत्र में की जाती है. इस वर्ष मानसून शुरू होने के साथ ही लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण खेतों में पानी जमा रहने से बीज की बुआई में विलंब हो रहा है. बारिश से राहत नहीं मिलने पर अधिकांश किसानों को लेवा पद्धति (पानी जमावाले खेत की जोताई कर बीज डालने का कार्य) से बीज की बुआई करनी पड़ रही है. इससे बीज खराब होने की आशंका ज्यादा है. पानी की अधिकता की वजह से बीज सड़कर बेकार हो रहा है. दोबारा बीज की बुआई करनी होगी. बताया कि बिचड़ा के लिए सूखे खेत बेहतर है. इस पद्धति से उपज भी अधिक होती है. एक तो महंगे बीज बाजार से खरीदना पड़ रहा है, क्योंकि धान के अलावे अन्य बीज सरकार की ओर से नहीं मिलता है. किसी तरह अपना पूंजी लगाकर खेतों में डाल रहे हैं. उसमें भी बीज सड़ने का डर सता रहा है.

भदई फसल की खेती भी प्रभावित

बीज लगाने के लिए सही खेत का करें चयन : प्रखंड कृषि पदाधिकारी

प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्य कुमार ने कहा कि अत्यधिक बारिश से खेत में धान के बीज की बुआई वाले खेतों में पानी जमा होने की शिकायत मिल रही है. इसे देखते हुए कृषकों से आग्रह होगा कि बुआई के लिए पानी जमा नहीं होने वाले स्थान, ऊपरी खेत व टांड़ का चयन करें. वहीं, जिन कृषकों को नुकसान हुआ है, वे आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा के लिए आवेदन दे सकते हैं. भदई फसल की खेती प्रभावित होने को लेकर जिले के निर्देशानुसार पहल की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version