10 वें सीनियर एशियन बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में हुआ दीपक का चयन

हैंडबॉल की प्रैक्टिस वर्ष 2016 से डी ए वी ऊर्जानगर स्कूल से शुरू की थी

By SANJEET KUMAR | May 2, 2025 11:27 PM
an image

6 मई से 16 मई तक ओमान देश के राजधानी मस्कट में होने वाली 10 वें सीनियर एशियन बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता में सीनियर भारतीय टीम में एस बी एस एस पी एस जनजातीय डिग्री कॉलेज पथरगामा का छात्र दीपक कुमार का चयन बतौर गोलकीपर में हुआ है. मालूम हो कि दीपक मुख्य रूप से गोड्डा के मोहनपुर महागामा निवासी जगदीश मिस्त्री के पुत्र हैं. बता दें कि दीपक पहले भी यूथ भारतीय टीम की तरफ से वर्ष 2022 में एशियन चैंपियनशिप बहरीन देश से खेल के आ चुके हैं. दीपक आज तक झारखंड हैंडबॉल टीम से बतौर गोलकीपर के रूप में गत वर्ष से 3 सीनियर राष्ट्रीय एवं 2 जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप समेत कई प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. छात्र दीपक ने बताया कि अपनी हैंडबॉल की प्रैक्टिस वर्ष 2016 से डी ए वी ऊर्जानगर स्कूल से शुरू की थी जहां उन्हें राष्ट्रीय कोच राजेश रंजन एवं जयशंकर सिंह से मुलाकात हुई जिसके बाद दीपक को एक मजबूत नींव मिला. दीपक ने बताया कि अपनी तैयारी कोच राजेश रंजन के मार्गदर्शन में देवघर के बिरसा हैंडबॉल अकादमी में रहते हुए की है. इधर 10 वें सीनियर एशियन बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में चयन के बाद गोड्डा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव व दीपक के प्रारंभिक कोच जयशंकर सिंह आदि ने दीपक को बधाई दी है. वहीं दीपक ने झारखंड हैंडबॉल संघ के सचिव इमरान मसूद खान, शमीम अहमद, हसन इमाम के प्रति आभार जताया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version