राजाभिट्ठा के राजापोखर में ताला बास्की के पीठ से निकाली गयी गोली, हालत में सुधार
बुधवार की देर रात गोलीकांड की एक घटना में घायल हो गये थे ताला बास्की.
बुधवार को जिले में दो अलग-अलग गोलीकांड की घटना के दूसरे दिन भी दोनों मामलों का खुलासा नहीं हो पाया है. राजाभिट्ठा के राजापोखर गांव में गोली चलने से घायल झारखंड आंदोलनकारी ताला बास्की की हालत में सुधार है. ताला बास्की को गोड्डा में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर धनबाद रेफर कर दिया गया था. वहां ताला बास्की के पीठ से गोली निकाल ली गयी है. साथ में गये झामुमो नेता जर्मन बास्की ने बताया कि हालत में काफी सुधार है. ऑपरेशन कर पीठ से गोली निकाल ली गयी है, लेकिन अभी उपचार में रखा गया है. ठीक होने के बाद ही गोड्डा लाया जाएगा. मालूम हो कि बुधवार की देर रात गोलीकांड की एक घटना में ताला बास्की घायल हो गये थे. इस मामले में पुलिस आरोपियों की पहचान करने में लगी है. हालांकि अब तक किसी ने गोली चलाने के मामले को कबूला नहीं है. लेकिन दो लड़कों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना की रात राजापोखर में सुंदापहाड़ी के तिलाबाद से एक बारात आयी थी. इसके बाद पुलिस को सुराग नहीं मिला है. घटना के बाद ताला बास्की के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. घर पर कोई नहीं है. घर के सभी सदस्य इलाज कराने के लिए धनबाद चले गये हैं.
बाबूपुर गोलीकांड में सोनोथ मरांडी पर हत्या का मामला दर्ज, अब तक गिरफ्तारी नहीं
वहीं ललमटिया के बाबूपुर गोलीकांड प्रकरण में भी हत्या का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस प्रकरण में सुंदरपहाड़ी के पहाड़पुर गांव के मुस्लिम की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या का मामला सोनेथ मरांडी पर दर्ज किया गया था, लेकिन वह फरार है. गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस गोलीकांड के मामले का खुलासा पुलिस की ओर से नहीं किया गया है. लगातार जिले में गोलीकांड की घटना ने विधि-व्यवस्था की पोल खोलनी शुरू कर दी है. साथ ही हर दिन पुलिस को नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है