जेम्स परियोजना के तहत शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

पीएम श्री मोहन आदर्श मध्य विद्यालय महागामा (बालक) में आइसीआरडब्ल्यू द्वारा संचालित जेम्स परियोजना के तहत नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2025 9:10 PM
an image

प्रतिनिधि, महागामा पीएम श्री मोहन आदर्श मध्य विद्यालय महागामा (बालक) में आइसीआरडब्ल्यू द्वारा संचालित जेम्स परियोजना के तहत नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हो गया. इसमें बताया गया कि विद्यालयों में जेंडर समानता का वातावरण तैयार करना और बच्चों को जेंडर, हिंसा, सत्ता, आदर्श रिश्ते, शारीरिक बदलाव जैसे विषयों पर जागरूक करना प्रशिक्षण का उद्देश्य है. द्वितीय बैच में 27 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. 2021 से जेम्स कार्यक्रम पथरगामा व पोड़ैयाहाट के 115 विद्यालयों में संचालित था, जबकि 2023 से गोड्डा और महागामा के 44 विद्यालयों में इसे शुरू किया गया है. बताया गया कि पिछले वर्ष महागामा प्रखंड में 252 शिक्षकों ने प्रथम मॉड्यूल का प्रशिक्षण प्राप्त किया था, जबकि इस वर्ष 53 शिक्षकों ने द्वितीय मॉड्यूल का प्रशिक्षण लिया है. मौके पर प्रशिक्षक विनीत झा, राणा चक्रवर्ती और प्रखंड समन्वयक मुन्ना कुमार के अलावा शिक्षक अखिलेश वर्मा, भोला यादव, रमेश टुडू ,कमाल अख्तर, जितेंद्र, दीपक, सुनील, मोलय, ग्लोरिया, धीरज, राजेश, कन्हाई, संजीव, कुणाल, मैथ्यूस, मनोज, मोनिका शर्मा, सुनीता, नूतन, इंदु, अर्चना कुमारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version