मोरडीहा संकुल के पदाधिकारियों व जेंडर सीआरपी को दिया गया प्रशिक्षण

मादक पदार्थों के उपयोग के विरुद्ध जागरूकता ही उद्देश्य

By SANJEET KUMAR | June 2, 2025 11:51 PM
an image

ठाकुरगंगटी प्रखंड के संजीवनी आजीविका संसाधन केंद्र धुनियाबांध में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मोरडीहा संकुल के संकुल पदाधिकारियों एवं जेंडर सीआरपी के लिए दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य निषिद्ध मादक पदार्थों के उपयोग के विरुद्ध जागरूकता फैलाना था. प्रशिक्षण का संचालन सीआरपी रेखा देवी ने किया. जिन्होंने प्रतिभागियों को मादक पदार्थों के अर्थ, उसके प्रकार, दुरुपयोग तथा उसके व्यक्ति, परिवार एवं समाज पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कार्यक्रम में मादक पदार्थों की रोकथाम व इलाज के उपायों पर भी गंभीर चर्चा की. इस अवसर पर नशा से बर्बादी नामक वीडियो डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया. उपस्थितजनों को नशे के दुष्परिणामों की गहराई से बताया गया. प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से नशा मुक्ति की शपथ भी ली. प्रशिक्षण के दौरान तंबाकू सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों जैसे हृदय रोग, कैंसर, एवं श्वसन रोगों के बारे में विशेष जानकारी दी गयी. साथ ही तंबाकू नियंत्रण के लिए प्रभावी नीतियों की आवश्यकता एवं समाज और सरकार की संयुक्त जिम्मेदारी पर भी बल दिया गया. तंबाकू त्याग के लिए दिये गये मुख्य सुझाव के तहत स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम, निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी (एनआरटी) की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम ग्रामीण स्तर पर नशामुक्ति को लेकर चलाये जा रहे प्रयासों की एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुआ. आयोजकों ने विश्वास जताया कि ऐसे प्रयास समाज को नशा मुक्त और स्वस्थ दिशा में ले जाने में सहायक होंगे. प्रशिक्षण के दौरान संकुल के कुल चार पंचायतों से ग्राम संगठन की सदस्य, जेंडर सीआरपी,संकुल समन्वयक,आस्क कॉर्डिनेटर सहित संस्था के शमीम अख्तर आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version