लाखों रुपये की लागत से बना फॉरेस्ट गार्ड आवासीय कॉलोनी बेकार

भवन में शराबियों का रहता है अड्डा

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:43 PM
an image

ललमटिया में वन विभाग द्वारा फॉरेस्ट गार्ड आवासीय कॉलोनी लगभग सात वर्ष पूर्व बनाया गया था. लगभग 10 लाख रुपये की लागत से आवास का निर्माण कराया गया था. आवास बनने के बाद फॉरेस्ट गार्ड ने कभी भी भवन में प्रवेश नहीं किया, लेकिन भवन की स्थिति जर्जर हो चुकी है. भवन में शराबियों का अड्डा रहता है. कमरे के अंदर के दरवाजा, खिड़की की भी चोरी हो गयी है. भवन का निर्माण तत्कालीन रेंजर रामचंद्र पासवान द्वारा कराया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य जंगलों की कटाई एवं लकड़ी की तस्करी को रोकना था. लेकिन इस वन क्षेत्र के फॉरेस्ट गार्ड ऊर्जा नगर के आवासीय कॉलोनी में निवास करते हैं. लकड़ी कटाई वनों में लगातार हो रही है. लकड़ी माफिया मालामाल हो रहे हैं. वन विभाग के कर्मी घोर निद्रा में ऊर्जा नगर के आवासीय कॉलोनी में सो रहे हैं. वहीं, रेंजर संजय कुमार ने बताया कि फॉरेस्ट गार्ड का आवास रूम बनाया गया था. लेकिन पानी की परेशानी के कारण फॉरेस्ट गार्ड निवास नहीं कर रहे हैं. जंगलों की कटाई व लकड़ी की तस्करी को रोकने के लिए कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version