फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सहिया को दिया गया प्रशिक्षण

10 से 25 अगस्त तक चलेगा अभियान, घर-घर जाकर दवा खिलाने पर दिया गया जोर

By SANJEET KUMAR | July 30, 2025 11:50 PM
an image

ठाकुरगंगटी प्रखंड के हरिदेवी रेफरल अस्पताल के सभागार कक्ष में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार ने की. इस दौरान बीटीटी सत्येंद्र कुमार सौरभ एवं अजय कुमार के द्वारा उपस्थित सहिया को फाइलेरिया से बचाव एवं दवा वितरण संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि फाइलेरिया एक गंभीर और घातक बीमारी है, जिससे समय पर उपचार नहीं होने पर हाथी पांव जैसी विकृति उत्पन्न हो जाती है. डॉ. अभिषेक कुमार ने कहा कि यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है, हालांकि कुछ लोगों को इसके बाद हल्का बुखार आ सकता है, लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के दौरान हर दिन कम से कम 20 लोगों को दवा खिलानी है, तभी लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा. साथ ही निर्देश दिया कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रोगियों को यह दवा नहीं दी जानी है. डॉ. कुमार ने सभी सहिया से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को जागरूक करें और दवा का सेवन सुनिश्चित करायें. उन्होंने कहा कि जब तक समाज इस बीमारी को गंभीरता से नहीं लेगा, उन्मूलन संभव नहीं है. बैठक में मोहम्मद जमालुद्दीन समेत क्षेत्र की सैकड़ों सहिया उपस्थित थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version