पथरगामा थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी के अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान बेल टीकरी गांव निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद असफाक के रूप में हुई है, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया. पथरगामा थाना के अवर निरीक्षक मनोज कुमार पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर थाना लाया, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, किशोरी के पिता ने अपनी पुत्री के अपहरण को लेकर पथरगामा थाना में लिखित आवेदन दिया था. आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें