पीसीसी सड़क पर जलजमाव से बढ़ी परेशानी

नाला जाम रहने से ड्रेनेज सिस्टम हो चुका है बाधित

By SANJEET KUMAR | May 26, 2025 11:55 PM
an image

पथरगामा प्रखंड के घाट कुराबा पंचायत अंतर्गत उदयपुरा गांव के ग्रामीण इन दिनों जलजमाव की समस्या से त्रस्त हो चुके हैं. मालूम हो कि उदयपुरा गांव का पीसीसी सड़क नदी के रूप में दिखाई दे रहा है. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद गांव के सड़क की सूरत ही बिगड़ चुकी है. समुचित निकासी द्वार की व्यवस्था नहीं रहने के कारण गांव की सड़क पर लगभग तीन फीट बरसाती पानी जमा हो चुका है. इसके साथ ही सड़क पर जमा पानी कई ग्रामीणों के घरों में भी प्रवेश कर रहा है, जिसके कारण ग्रामीण परेशान हो चुके हैं. बता दें कि गांव के जिस सड़क पर पानी का जमाव बना हुआ है. वहां लगभग 100 घर ग्रामीणों के हैं, जिन्हें अपने घर से निकलकर गांव से बाहर जाना मुश्किल हो गया है. इस संबंध में स्थानीय रिंकू कुमार, जयकांत पंडित, कांतलाल चौधरी, हरि पंडित, सूरज पंडित, शंकर पंडित, श्रीप्रसाद पंडित, अवधेश पंडित, गौतम मुनि, कृष्णकांत चौधरी, नीरज कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पूर्व मुखिया के कार्यकाल में पक्के नाला का निर्माण कराया गया था, लेकिन नाले में ढक्कन नहीं लगाया था. इस वजह से नाला अधिकांश हिस्से में गंदगी से भर चुका है और नाले में ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से बाधित हो चुका है. बताया कि बारिश के पानी के साथ घरों से निकलने वाला पानी भी सड़क पर ही जमा हो रहा है.ग्रामीण गंदे पानी में रेंग रेंग कर अपने घरों तक पहुंचने को मजबूर हैं. दोपहिया वाहनों का आवागमन गांव की सड़क पर लगभग बंद हो चुका है. जलजमाव को पार करने में कई बाइक सवार सड़क पर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं. गंदे पानी के जमाव से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ चुका है.ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी व पंचायत स्तर पर आजतक एक भी बार नाले की सफाई नहीं कराई जा सकी है. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया समेत प्रखंड प्रशासन से यथाशीघ्र नाले की सफाई कराये जाने के साथ-साथ नाले में ढक्कन लगाने की मांग की है ताकि नाला में गंदगी नहीं भरे और गांव की सड़क पर जलजमाव उत्पन्न न हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version