रिटायरमेंट के बाद सामाजिक कार्यों में बढ़ी भागीदारी
बुजुर्गों ने दूसरों के लिए अपना जीवन किया समर्पित
By SANJEET KUMAR | May 14, 2025 11:30 PM
जीवन की दूसरी पारी में कार्य करने वालों की कमी नहीं है. उम्र के आखरी पड़ाव में भी कई लोगों ने समाजसेवा में जीवन को झोंक दिया है. ऐसे लोगों की वजह से ही समाज में एक अलग चेतना जागृत होती है और नयी पीढ़ी को प्रेरणा मिलती हैं. जिन्होंने दूसरों के लिए अपना जीवन समर्पित किया है. ऐसे ही समर्पित लोगों पर प्रस्तुत है पोड़ैयाहाट से रवि ठाकुर की रिपोर्ट.
राजीव लोचन झा : एक समर्पित शिक्षक और मार्गदर्शक
स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं गंगाधर मंडल
गंगाधर मंडल पोड़ैयाहाट प्रखंड के सांरवा गांव के निवासी हैं. मध्य विद्यालय नवडीहा से वर्ष 2005 में शिक्षक पद से सेवानिवृत्ति हुए. उसके बाद उनकी रुचि गायत्री परिवार के धार्मिक कार्यों में बढ़ गयी है. गंगाधर मंडल स्वच्छता के प्रति सजग रहते हैं. वे गांव के लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करते हैं. उन्हें पोखर, तालाब व गांव की साफ-सफाई के प्रति विशेष ध्यान रखने के लिए प्रेरित करते हैं. गंगाधर मंडल सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रूप से शामिल है. गांव के लोगों के साथ मिलकर स्वच्छता व स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं. उनकी मेहनत और समर्पण के कारण गांव में स्वच्छता और स्वास्थ्य के स्तर में सुधार हुआ है. इस कार्य से गांव के लोगों में एक अलग प्रेरणा जगी है.
जयकांत सिंह : एक समर्पित शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .