सड़क की समस्या से जूझ रहे जग्गू टोला के ग्रामीण

सरकार का गांव-गांव में पक्की सड़क का दावा साबित हो रहा फेल

By SANJEET KUMAR | June 2, 2025 11:43 PM
an image

झारखंड राज्य अलग होने के इतने वर्ष बीतने के बावजूद प्रखंड के पीपरा पंचायत अंतर्गत बाराबांध जग्गू टोला के ग्रामीणों को सड़क नसीब नहीं हो सका. सरकार का गांव-गांव में पक्की सड़क का दावा यहां पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है. मालूम हो कि टोला तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क तो नहीं ही है कच्ची सड़क की भी सुविधा ग्रामीणों को नहीं है. ग्रामीण आज भी वर्षों पूर्व के पुराने पगडंडीनुमा रास्ते से टोला तक आवाजाही करने को मजबूर नजर आते हैं. जंगली पेड़-पौधे व झाड़ियों के बीच से पगडंडीनुमा रास्ता गुजरा है, जिससे लोग जग्गू टोला पहुंचा करते हैं. गांव के अंदर सड़क की बात की जाये, तो टोले की सड़क कच्ची है. तीन चार वर्ष पूर्व लगभग 100 मीटर ही पक्की सड़क गांव में बन सकी है. बता दें कि जग्गू टोला तक पहुंचने वाली कच्ची सड़क पर बड़ा छोटा गड्ढा आवाजाही करने वालों को दुर्घटना का न्योता देता रहता है. ग्रामीणों के मुताबिक बारिश के मौसम में टोला का रास्ता पैदल चलने लायक भी नहीं रह जाता है. गांव के लोग सड़क को छोड़कर खेत बहियार के रास्ते अपने घरों तक आवाजाही करना मुनासिब समझते हैं. बारिश के मौसम में टोला के रास्ते व ग्रामीणों के घर के दरवाजे पर कई दिनों तक कीचड़ व जलजमाव की समस्या बनी रहती है. बता दें कि टोला के पुराने रास्ते की चौड़ाई कम रहने व बदहाल स्थिति के कारण अक्सर साइकिल एवं बाइक सवार गिरते पड़ते रहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि टोला के रास्ते पर आवाजाही में सबसे अधिक परेशानी रात के वक्त होती है जहां अक्सर लोग सड़क दुर्घटना का शिकार बन जाते हैं. बताया कि एम्बुलेंस व ममता वाहन भी गांव के बाहर ही खड़े रहते हैं. सड़क समस्या पर युवा समाजसेवी विनोद बंसरिआर, ग्रामीण महेंद्र मुर्मू, सुबोध हेंब्रम, भयो मरांडी, गणेश मरांडी, जितेन्द्र मुर्मू , जतन मरांडी, लालजी हेंब्रम, संझला मरांडी आदि का कहना है कि जग्गू टोला में लगभग 45 घर आदिवासी समुदाय के हैं लेकिन गांव तक पहुंचने वाले रास्ते में आजतक मिट्टी मोरन वाला भी सड़क नहीं बन सका. ग्रामीणों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों से कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद आजतक टोले तक पहुंचने वाले सड़क का पक्कीकरण नहीं कराया जा सका है. ग्रामीणों ने श्रम मंत्री सह गोड्डा विधायक से सड़क समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version