सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बोआरीजोर के मुख्य द्वार पर लंबे समय से जलजमाव की समस्या बनी हुई है, जिससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को देखते हुए भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी के महासचिव दीनबंधु मंडल ने स्वयं श्रमदान कर पानी निकासी का कार्य किया. श्री मंडल ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक महत्वपूर्ण सरकारी संस्थान है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज उपचार हेतु आते हैं. मुख्य प्रवेश द्वार पर जलजमाव होने के कारण मरीजों, तीमारदारों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को भारी परेशानी होती है, जो अत्यंत दुखद है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से आग्रह करते हुए कहा कि जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाये ताकि भविष्य में किसी को भी ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही, उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों से स्वच्छता के प्रति सजग रहने की अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने घर और आस-पास की स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी निभानी चाहिए. श्रमदान के माध्यम से भी हम स्वच्छता अभियान को मजबूती दे सकते हैं. श्री मंडल ने यह भी कहा कि जनभागीदारी से ही स्वच्छ और स्वस्थ समाज की स्थापना संभव है. ग्रामीणों को नियमित रूप से साफ-सफाई रखनी चाहिए तथा जल निकासी जैसे समस्याओं को स्थानीय स्तर पर भी पहल कर सुलझाने का प्रयास करना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें