ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सैनिकों के सम्मान में पोड़ैयाहाट में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रत्याशी देवेंद्रनाथ सिंह व पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डब्लू भगत ने किया. तिरंगा यात्रा पूरे मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए ब्लाॅक चौक तक गयी. श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सैनिकों ने पूरा देश के लोगों का मनोबल बढ़ाने का काम किया. पाकिस्तान काे मुंहतोड़ जवाब देने का काम भारतीय सैनिकों ने किया है. इस दौरान भाजपा नेता अशोक यादव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान किसी भी दृष्टिकोण में कमजोर नहीं है. इसलिए पाकिस्तान को सबक सिखा के ही दम मारेगी. इस दौरान अनिल भगत, एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुशील टुडू, संतोष भगत, राजीव भगत, गजाधर सिंह, जनार्दन सिंह, इंद्रदेव सिंह, छेदी कुमार, मिथिलेश झा, विकास मोदी, राजेंद्र राम, सुरेश केवट, संजीव पंडित आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें