गोड्डा जिले में घना कुहासा व ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हालांकि इस कड़ाके की ठंड में 15 जनवरी से बदलने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना जतायी गयी है. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. पूरे दिन बादलों के बीच सूर्य के लुकाछिपी की वजह से धूप नहीं निकली, जिसके कारण पूरे दिन ठंड का असर बना रहा. ठंड का सबसे ज्यादा असर बच्चों व वृद्धों पर पड़ रहा है. बच्चे व वृद्ध अधिक संख्या में बीमार पड़ रहे हैं. इसके साथ ही शुगर, बीपी मरीज भी ठंड में अधिक परेशान हो रहे हैं. बीपी के मरीज की शिकायत है कि उनका बीपी बढ़ रहा है. यही हालत कमोवेश शुगर मरीज के सामने भी उत्पन्न हो रही है. ऐसे मरीजों को चिकित्सक दवा के साथ ठंड से बचने की सलाह दे रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें