रविवार को सुबह से तेज बारिश के बीच मेहरमा प्रखंड के खिरोंधी गांव में राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह के निजी आवास पर ग्रामीणों का आवागमन लगा रहा. मंत्री ने लोगों की समस्याओं को समझते हुए संबंधित विभागों और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए तत्काल समाधान कराने का भरोसा दिलाया. ग्रामीणों ने मुख्य रूप से पेयजल की किल्लत, बिजली की अनियमित आपूर्ति, सड़क और नाला निर्माण तथा आवास संबंधित समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की अनेक योजनायें हैं जिनका लाभ पदाधिकारी स्तर पर ही मिल सकता है, लेकिन अधिकारी मूकदर्शक बने रहते हैं, जिससे समस्या का समाधान बाधित हो रहा है. उन्होंने पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. पेयजल समस्या पर मंत्री ने कहा कि सरकार इसे गंभीरता से ले रही है और शीघ्र समाधान होगा. बिजली समस्या पर उन्होंने आश्वासन दिया कि महागामा सहित पूरे जिले के लोग जल्द ही इससे मुक्ति पाएंगे. इस अवसर पर मो. औरंगजेब, मो. फिरोज, राजीव कुमार, सुमित कुमार, कुंदन कुमार, चंदन पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें