झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी सेविका-सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सेविका सहायिका कृषि पशुपालन सहकारिता मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के निज आवास पर जिले की सेविका-सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी. इसकी अगुआई सेविका संघ की जिला अध्यक्ष गौरी कुमारी मिश्रा कर रही थी. भूख हड़ताल पर बैठी सेविका-सहायिका को जिला अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हम सभी सेविका सहायिका को छलने का कार्य किया गया है. बार-बार मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया जाता रहा, मगर आज तक मांगों को पूरा नहीं किया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि चाहे जान क्यों नहीं चली जाये, जब तक आठ सूत्री मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक सभी सेविका सहायिका भूख हड़ताल पर डटी रहेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें